बगहा, दिसम्बर 24 -- हरनाटाड़। नववर्ष को देखते हुए वीटीआर प्रशासन ने वनक्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही जंगल में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। नववर्ष पर जंगली जानवरों व पक्षियों के शिकार व तस्करी की आशंका पर अधिकारी से लेकर कर्मी तक को चौकस रहने के लिए कहा गया है। गुरुवार से सात जनवरी 2026 तक वनकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इसी के साथ एसएसबी, जिला पुलिस के साथ मिलकर वीटीआर प्रशासन ने नेपाल व यूपी सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। बता दें कि नववर्ष पर जंगली जानवरों व पक्षी जैसे हिरण, चीतल, सांभर, सुअर, बटेर, जंगली मुर्गा आदि की मांग वीटीआर से सटे नेपाल, यूपी व बिहार के अन्य शहरों में बढ़ जाती है। जंगली जानवरों व पक्षियों के शिकार की आशंका को देखते हुए वीटीआर प्रशासन ने चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ा दी है। यहां सभी संदिग्धों की जां...