गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम। नववर्ष के आगमन से पूर्व मिलेनियम सिटी में रविवार को नगर संकीर्तन-ज्वायफुल चैंट फॉर पीस का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें हरिनाम महामंत्र के सामूहिक संकीर्तन के माध्यम से शांति और सद्भाव का संदेश दिया गया। नववर्ष के स्वागत में यह आयोजन गुरुग्राम के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया। यह संकीर्तन हरे कृष्णा मंदिर सेक्टर-43 से प्रारंभ हुआ। मृदंग, करताल तथा हरिनाम महामंत्र के मधुर कीर्तन के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर आगे बढ़ा। इस संकीर्तन यात्रा में 100 से अधिक भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 4 किलोमीटर के इस मार्ग पर भक्तों के सामूहिक हरिनाम संकीर्तन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और पवित्र बना दिया। इसमें उपस्थित कई लोगों ने इस कीर्तन में सम्मिलित हुए। तालियां बजाईं और हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे,...