लोहरदगा, दिसम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। नववर्ष के आगमन को ले लोहरदगा जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नववर्ष के प्रथम दिन मंदिरों और चर्चों में होने वाले विशेष अनुष्ठान और श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए समितियों द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु को कोई तकलीफ ना हो। नव वर्ष के प्रथम दिन सभी धर्मों के लोग अपने-अपने तरीके से प्रभु से प्रार्थना करने पहुंचते हैं ताकि उनका और उनके परिवार का पूरा साल बढ़िया गुजरे। सुख ,शान्ति और समृद्धि बनी रहे, प्रभु का आशिष उनपर बना रहे। नववर्ष के प्रथम दिन मंदिरों में विशेष पूजा और भीड़ नियंत्रण तैयारी जारी है। जिले के प्रमुख मंदिर क्रमशः पावरगंज चौक स्तिथ देवी मंदिर, दुर्गा बाड़ी स्तिथ मां झारखण्डेश्वरी मंदिर, बरवाटोली मनोकामना सिद्ध दुर्गा मंदिर, अपर...