लातेहार, दिसम्बर 30 -- लातेहार प्रतिनिधि। नववर्ष के स्वागत को लेकर शहर के दो प्रमुख पार्क लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनकर उभर रहे हैं। हालांकि शहर के थाना चौक के समीप स्थित कारगिल पार्क निर्माण कार्य के कारण फिलहाल बंद है, लेकिन चंदनडीह स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क पूरी तरह तैयार होकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। नववर्ष के आगमन के साथ ही यहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। स्वामी विवेकानंद पार्क की खास पहचान पहाड़ के ऊपर लगभग 130 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया गजीबो और फूड कोर्ट है, जो पूरी तरह लकड़ी और बांस से निर्मित है। यह संरचना पार्क की प्राकृतिक सुंदरता को और निखारती है। पहाड़ी के ऊपर बनाया गया आकर्षक झरना, उसके आसपास लगी मखमली घास, विभिन्न प्रकार के सुगंधित व रंग-बिरंगे फूल और पौधे पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं...