रिषिकेष, दिसम्बर 24 -- नववर्ष के स्वागत को लेकर योगनगरी ऋषिकेश पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है। गंगा घाटों से लेकर होटल, रिजॉर्ट और रिवर साइड कैंपों में रौनक बढ़ गई है। देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटकों ने ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं, जिससे यहां पर्यटन गतिविधियां नववर्ष आते-आते चरम पर पहुंचने की संभावना है। न्यू ईयर से पहले ही अधिकांश होटल, रिजॉर्ट और कैंपों में 70 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार इस बार नव वर्ष को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह है। दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से पर्यटकों के भारी तादाद में ऋषिकेश, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, तपोवन, शिवपुरी और यमकेश्वर में जुटने की संभावना है। होटल और रिजॉर्ट...