आरा, दिसम्बर 26 -- गिफ्ट की दुकानों और होटलों को भी भव्य तरीके से सजाया जा रहा पीरो, संवाद सूत्र नववर्ष 2026 का स्वागत करने और 2025 को अलविदा कहने के लिए पीरो शहर के प्रसिद्ध बहरी महादेव धाम और झारखंड महादेव धाम में श्रद्धालु जुटेंगे। रेलवे स्टेशन परिसर में भी भीड़ जुटेगी। विभिन्न संस्थाओं, होटलों और युवाओं ने अपने-अपने स्तर से नववर्ष मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। नववर्ष के आगमन को लेकर यहां के युवा एवं युवतियों में उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं गिफ्ट की दुकानों और होटलों को भी भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। युवा वर्ग नये साल का स्वागत करने के लिए अपने-अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करने व नाचने-गाने की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं शहर के विभिन्न होटलों में भी नव वर्ष के आगमन को लेकर व बीते वर्ष को विदा करने के लिए विशेष तैयारियां की...