बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- स्याना। नववर्ष के मद्देनजर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को पुलिस द्वारा नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। सीओ रामकरण सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने पुलिस टीम के साथ नगर के मुख्य चौराहों, होटलों, ढाबों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग की। इस दौरान वाहनों की तलाशी ली गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, वहीं कुछ मामलों में सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया। पुलिस ने होटल व ढाबा संचालकों को समय से बंद करने और नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंन...