देवघर, जनवरी 1 -- देवघर, प्रतिनिधि नववर्ष 2026 के पहले दिन गुरुवार को कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने नगर व बाबा मंदिर थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तिवारी चौक से लेकर बाबा वैद्यनाथ मंदिर तक भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों से तैनाती, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की। पैदल भ्रमण के दौरान एसपी सौरभ ने नववर्ष पर देवघर पहुंचे पर्यटकों और आमलोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग संविधान और कानून द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें। विशेष रूप से यातायात नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि नियमों का पालन करने से न केवल व्यवस्था सुचारू रहती है, बल्कि सभी क...