बगहा, दिसम्बर 30 -- लौरिया, एक संवाददाता। लौरिया का नंदनगढ़ सबसे अधिक विदेशी पर्यटकों और बौद्ध धर्मावलंबी के बौद्ध भक्षिुओं का पसंदीदा स्तूप है, लेकिन नववर्ष के प्रथम दिन यूपी समेत जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों का पसंदीदा पर्यटन स्थल बन जाता है। प्रत्येक नया साल के नया दिन में हजारों पर्यटक नंदनगढ़ बौद्ध स्तूप पहुंचकर उसका दीदार करते हैं और पिकनिक मनाते हैं। फर्स्ट जनवरी को कड़ाके की ठंड के बावजूद पर्यटक अहले सुबह से ही पहुंचना शुरू कर देते हैं, ताकि उन्हें नंदनगढ़ पर जगह मिल जाए। बच्चे, बूढ़े, किशोर और युवतियां स्तूप पर चढ़कर या उसके सामने सेल्फी जरूर लेते हैं। इधर प्रशासन ने इस नववर्ष पर स्तूप पर चढ़ने पर रोज लगा दी है, क्योंकि अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्तूप पर चढ़ते या उतरते में कोई हादसा न हो जाए। इधर नंदनगढ़ स्तूप और परिसर को पुरातत्व विभाग द्व...