शामली, दिसम्बर 31 -- नववर्ष 2026 के आगमन पर शहर भर में उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला। होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थलों पर लोग परिवार व दोस्तों के साथ जश्न मनाते नजर आए, जबकि युवाओं की टोलियां देर रात तक नाचतेदृगाते नए साल का स्वागत करती रहीं। शहर के विभिन्न रेस्टोरेंटों और होटलों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया। बुढ़ाना रोड स्थित रेस्टोरेंट, कैराना रोड स्थित राजमहल, होटल सुखचैन, ऑर्चिड रेस्टोरेंट, होटल विराज, माजरा रोड स्थित ग्रांड बिस्ट्रो तथा हनुमान रोड स्थित मिलन पॉइंट रेस्टोरेंट में केक काटकर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। डिस्को नाइट, डीजे और लाइव म्यूजिक पर युवा देर रात तक झूमते रहे। कई स्थानों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर भी दिए गए। परिवार के लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया और जमकर मस्ती की। कई ...