गिरडीह, जनवरी 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नववर्ष 2026 के स्वागत में गिरिडीह जिला डूबा रहा। घड़ी की सूई जैसे ही रात 12 बजे के आंकड़े को छुई हर तरफ जश्न देखने को मिला। हैप्पी न्यू ईयर कहकर लोग मस्ती और नाचने लगे। इस दौरान आतिशबाजी भी जमकर हुई। ठंड में भी कुछेक होटल, रेस्तरां में जश्न का माहौल रहा। इससे पहले बुधवार को पिकनिक स्थलों पर खूब भीड़ रही। लोगों ने गर्मजोशी के साथ नववर्ष 2026 का स्वागत किया, वहीं 2025 को अलविदा कहा। खंडोली और वाटर फॉल में लोगों ने परिवार और दोस्तों के संग जश्न मनाया। हर कोई 2026 के दस्तक को लेकर मौज-मस्ती में दिखा। पिकनिक स्थलों के अलावा धार्मिक स्थलों में भी भीड़ रही। हिन्दी और भोजपुरी गीतों पर थिरके लोग: नए साल की खुशियां युवा और बच्चों में सबसे अधिक दिखा। देर रात गीत संगीत की धुन पर लोग थिरकते रहे और एक-दूसरे को बधा...