गढ़वा, दिसम्बर 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम के अंतर्गत बुधवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ संवाद आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल युवाओं को प्रेरित करना ही नहीं, बल्कि उन्हें सही दिशा, रणनीतिक मार्गदर्शन और आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना रहा। कार्यक्रम में मुख्य आमंत्रित पदाधिकारी के रूप में डीटीओ धीरज प्रकाश मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित तैयारी के टिप्स, समय प्रबंधन, पाठ्यक्रम की समझ तथा रणनीतिक अध्ययन पद्धति की जानकारी दी गई। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं केवल ज्ञान की नहीं, बल्कि धैर्य, निरंतरता और सही रणनीति की प...