पाकुड़, दिसम्बर 12 -- महेशपुर। नववर्ष के आगमन को महज कुछ दिन शेष रह गए हैं। लेकिन लोग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। नववर्ष के आगमन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। उनके द्वारा पिकनिक मनाने के लिए अभी से ही जगह का चयन किया जा रहा है। युवाओं की पहली पसंद फोटकाडांगा पहाड़ी की मनोरम वादियां हैं। जहां पर वनभोज का लोग आनंद उठाते हैं। नववर्ष की तैयारी को लेकर हर आयु वर्ग के लोग अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं। नववर्ष के अवसर पर लोग कैराछत्तर गांव स्थित भौंरीकोचा पूजा स्थल के समीप बांसलोई नदी किनारे भी वनभोज का आनंद उठाने के लिए पहुंचते हैं। पर युवा वर्ग की पसंदीदा पिकनिक स्पॉट फोटकाडांगा पहाड़ी है। इसकी खास वजह यह है कि यह स्थल सुरक्षित माना जाता है। तथा पेड़ों की झुरमुट के बीच यह स्थल काफी मनोरम लगता है। इस वर्ष दिसंबर माह के अ...