पाकुड़, दिसम्बर 8 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। नव वर्ष के अभिनंदन को लेकर पाकुड़िया प्रखंड के दर्जनों नैसर्गिक पिकनिक स्पॉट पूर्णतः तैयार हैं। इस वर्ष दिसंबर माह के मध्य से ही पिकनिक स्थल पर्यटकों से गुलजार रहने की उम्मीद है। लोग अभी से ही नववर्ष के स्वागत की तैयारियों में जुट चुके हैं। खासकर युवा वर्ग की अभिलाषाएं अभी से ही नववर्ष को लेकर उफान मार रही है। बहरहाल पिकनिक की तैयारी को लेकर पाकुड़िया का मशहूर देशी मुर्गा हाट एवं खरौनी हाट में लोग जमकर देशी एवं गाया मुर्गे की खरीददारी करने लगे हैं। पश्चिम बंगाल के लोग भी इस पारंपरिक हाट में तरह-तरह के देशी मुर्गों की खरीददारी करते हुए देखे जा रहे हैं। विदित हो कि मनोरम प्राकृतिक वादियों, घने जंगलों, गगनचुंबी पहाड़ों, जलप्रपातों से ओतप्रोत पाकुड़िया प्रखंड के मुख्य पर्यटन स्थलों में मनोरम सिदपुर गर्...