शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी। सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग, यातायात बाधित करने और आमजन को परेशानी में डालने वालों नजर रखा गया। हालांकि देर रात तक किसी का चालान और गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी। हर जगह माहौल शांतिपूर्ण रहा। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर शहर में 20 खुफिया टीमें गठित हैं। ये टीमें बुधवार की शाम पांच बजे से सक्रिय होकर प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी कर रही हैं। चौक, टाउन हॉल, कैंट, बरेली मोड़ सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी तरह का उपद्रव, मारपीट या जाम की स्थिति न बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...