बदायूं, जनवरी 3 -- बदायूं। नववर्ष के स्वागत में शौकीनों ने जाम पर जाम टकराए। शौकीन एक रात में करीब ढाई रुपये की शराब गटक गए। 31 दिसंबर की रात जिलेभर में शराब की लाइसेंसी दुकानों पर देर रात तक रौनक बनी रही। इस दौरान युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में शराब के प्रति दीवानगी दिखी। युवाओं पर शराब के साथ बीयर का जादू सिर चढ़कर बोला। जबकि अधेड़ से लेकर बुजुर्गों में अंग्रेजी शराब की मांग अधिक रही। इसके साथ ही निचले स्तर के लोगों में कच्ची व देशी शराब की मांग अधिक रही। नए वर्ष की शुरुआत होने के एक दिन पहले जमकर शराब की जमकर बिक्री हुई। नववर्ष की मस्ती से हर आयु वर्ग के लोग मस्ती में सराबोर नजर आए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नव वर्ष का स्वागत में शौकीनों ने करीब ढाई करोड़ रुपये की शराब पी। ऐसे में सबसे अधिक बिक्री अंग्रेजी शराब की हुई। नववर्ष की पूर्व...