सहारनपुर, जनवरी 1 -- बेरीबाग स्थित डिवाइन एंजेल कॉन्वेंट स्कूल में नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गीत और नाटक जैसे कार्यक्रमों से उत्सव का माहौल बना दिया। नगर विधायक राजीव गुंबर ने नववर्ष कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ कर अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करकते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के दायित्वों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि केएल अरोड़ा और महामंडलेश्वर अनिल कोदंड महाराज ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर समारोह की गरिमा बढ़ाई। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने भी बच्चों की शैक्षिक यात्रा और विद्यालय के प्रयास...