मेरठ, जनवरी 1 -- हस्तिनापुर। तीर्थ क्षेत्र हस्तिनापुर में नववर्ष पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना की विशेष तैयारी की गई है और दुकानदारों ने दुकानें सजा दी है। नववर्ष के उपलक्ष्य में मंदिरों पर भगवान का महामस्तकाभिषेक किया जाएगा। नववर्ष पर लोग भगवान के चरणों में प्रार्थना कर इस दिन की शुरुआत करना चाहते हैं ताकि भगवान का आशीर्वाद भक्तों पर बना रहे है। इसलिए हस्तिनापुर के जैन मंदिरों पर विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। दिगंबर जैन मंदिर के महाप्रबंधक मुकेश जैन ने बताया कि आज भगवान शांतिनाथ का महामस्तकाभिषेक किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचेंगे। वहीं, जंबूद्वीप तीर्थ पर भी हजारों लोग नौका विहार, झूले व रेल आदि का लुत्फ उठाते हैं। ऐरावत हाथी की सवारी सभी...