वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नए साल के स्वागत के जश्न में कहीं माहौल खराब न हो, इसे लेकर पुलिस बुधवार शाम से ही सक्रिय रही। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी थाने की पुलिस सड़क पर उतरी और देर रात तक जगह-जगह चेकिंग में लगी रही। अफसरों ने भी वाहन चेक किए। डीसीपी (वरुणा जोन) प्रमोद कुमार ने कैंट पुलिस के साथ जेएचवी मॉल के सामने एवं छावनी क्षेत्र में चेकिंग की। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने ब्रेथ एनलाइजर से वाहन चालकों को चेक किया। एक चार पहिया वाहन से 10 बोतल शराब मिलने पर पूछताछ के बाद कड़ी हिदायत देते हुए छोड़ा। अन्य वाहनों की डिक्की भी खोलकर देखी गई। शहर में सिगरा, रथयात्रा, लंका, भेलूपुर, गोदौलिया, मैदागिन, भिखारीपुर, रामनगर आदि क्षेत्रों में भी पुलिस भ्रमणशील रही। मार्गों पर वाहनों को रोककर चेकिंग की जाती रही। इस द...