वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार को स्थानीय लोगों और युवाओं ने महादेव का आशीर्वाद लेकर नए साल का आगाज किया। मंदिर प्रशासन की मानें तो सुबह से शाम तक हजारों ने दर्शन कर आरोग्य और कल्याण की कामना की। मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. ब्रजभूषण ओेझा ने बताया कि 2026 की पहली तारीख को देखते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए व्यवस्थाएं की गई थीं। विश्वविद्यालय सुरक्षा तंत्र की तरफ से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। सुबह की आरती के बाद मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। कतारों में युवाओं के साथ बीएचयू परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग भी शामिल थे। देरशाम तक मंदिर में दर्शनार्थियों की कतार लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...