मऊ, जनवरी 1 -- मऊ,संवाददाता। नए साल 2026 की दस्तक धूम धड़ाके और जश्न के साथ हुई। वर्ष 2025 की विदाई देने के बाद मंगलवार की रात 12 बजे ही लोगों ने पटाखे फोड़कर नए वर्ष का स्वागत किया। लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश देने लगे। मोबाइल फोन के जरिए भी बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया गया। देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा। सुबह कोहरे की धुंध लिए उजाले की पहली किरन फूटी तो नववर्ष के उल्लास का आगाज साथ लिए हुई थी। हर तरफ 'हैप्पी न्यू ईयर' की गूंज रही। लोगों ने प्रियजनों के साथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन किए। पूरा दिन जनमानस के लिए उत्साह और एक-दूसरे को याद करने के साथ ही मिलने और गपशप के बीच बीता। गुरुवार को नए साल 2026 के पहले सूर्योदय के साथ आस्था-उल्लास की उमंग सातवें आसमान पर पहुंच गई। सुबह हल्की कोहरे की चादर तनी होने के बावजूद सर्द...