धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद नवल विहान साहित्य कला सांस्कृतिक मंच की द्वितीय वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को होगा। धैया में होनेवाले कार्यक्रम में विभिन्न शहरों के कई कवि व कवयित्री हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में काव्य एवं गजल की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में सृजन-प्रवाह साझा काव्य संग्रह का विमोचन किया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष मनोज वर्णवाल मनोज ने कहा कि कोयलांचल में एक साथ एक मंच पर कई कवियों की प्रस्तुति होगी। महासचिव डॉ मुकुंद रविदास ने कहा कि द्वितीय वार्षिकोत्सव में भिन्न-भिन्न विधाओं में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...