जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) में सोमवार को एक भव्य समारोह में अत्याधुनिक दूसरे हॉकी टर्फ और टेलीकॉस्ट-स्तरीय फ्लडलाइट्स का उद्घाटन हुआ। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) और हॉकी ऐस फाउंडेशन के चेयरमैन चाणक्य चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में इस ऐतिहासिक मौके पर शिरकत की। नया हॉकी टर्फ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है, जो खिलाड़ियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप प्रशिक्षण का अवसर देगा। वहीं, ऐप आधारित सॉफ्टवेयर से संचालित फ्लडलाइट्स उच्च प्रसारण गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगी, जिससे एनटीएचए के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की संभावनाएं और बढ़ेंगी। एनटीएचए ने 2017 में अपना पहला हॉकी टर्फ स्थापित किया था और 2021 में हॉस्टल अकादमी की शुरुआत की थी। तब से अकादम...