कोडरमा, जनवरी 2 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। बच्छेडीह पंचायत की मुखिया वीणा देवी एवं नवलशाही भाजपा मंडल उपाध्यक्ष किशोर यादव के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोडरमा की सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को स्मार पत्र सौंपा। स्मार पत्र के माध्यम से कोडरमा-गिरीडीह रेलखंड अंतर्गत नवलशाही स्टेशन पर हटिया-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस (13513/13514) एवं गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई। स्मार पत्र में उल्लेख किया गया कि नवलशाही सहित आसपास के दर्जनों गांवों के बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दिल्ली एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत हैं। गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस के ठहराव से इन लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं क्षेत्र के छात्र-छात्राएं रांची एवं हजारीबाग में रहकर पढ़ाई ...