कोडरमा, नवम्बर 29 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के आदेशानुसार नवलशाही के नए थाना प्रभारी के रूप में सुमन कुमार को नियुक्त किया गया है। गुरुवार देर रात सुमन कुमार ने 15वें थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले सुमन कुमार एसआई के रूप में चंदवारा थाना में कार्यरत थे। इसको लेकर एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि इससे पहले शशिभूषण वहां के इंजार्च थे, उनको पुलिस लाइन बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह विभागीय प्रक्रिया है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानेदारों को नियमित गश्त करने और अपराध तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का आदेश दिया गया है। पदभार ग्रहण समारोह में एसआई नितायचंद्र साह, एसआई मदन मिश्रा, दशमत किस्कू, एएसआई सूर्यप्रकाश पूरी, राजीव सिंह, शांति भूषण, अक्षय अकेला, संदीप मंडल, विकास पाण्...