कोडरमा, अगस्त 7 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक हाइवा वाहन को जब्त किया, जो बिना वैध दस्तावेजों के बोल्डर लादकर परिवहन कर रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हाइवा बरियारडीह की ओर से कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर आ रहा था। इसी दौरान पुलिस गश्ती दल ने वाहन को रोककर चालक से बोल्डर से संबंधित वैध चालान और दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। चालक कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका, जिसके चलते पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया। इस संबंध में नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...