बगहा, जून 2 -- योगापट्टी। बिहार-यूपी को जोड़ने वाली नवलपुर से रतवल मुख्य सड़क का 1.5 किमी निर्माण बीते पांच वर्षों से अटका पड़ा है। निर्माण नहीं होने से सड़क हालत बिल्कुल खराब हो गई है। बारिश के दिनों में इस सड़क पर आवागमन बंद ही हो जाता है। लोगों को मजबूरी कई किमी का चक्कर लगाकर आवाजाही करनी पड़ रही है। हालात यह है कि नवलपुर से रतवल पुल तक सड़क के निशान तक मिटने लगे हैं। लोगों का इस सड़क से साइकिल या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बता दें कि नवंबर 2018 में शुरू हुआ सड़क निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है। 110 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क बेतिया जिला को सीधे उत्तरप्रदेश से जोड़ती है। 37 किमी सड़क निर्माण की जिम्मेवारी त्रिभुवन नारायण कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई थी। लेकिन बीच में ही कंपनी को डीवार घोषित कर दिया गया। कंपनी ने हाईकोर्ट में केस कर दिया...