बगहा, मई 12 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर गांव के सेमरी अंसारी टोले से शनिवार सुबह नौ बजे चार नाबालिग बच्चियां रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। इसमें जुम्मन अंसारी की पुत्री सोहाना खातून (12), मुन्ना अंसारी की पुत्री नाजिया खातून (11), भुटेली अंसारी की पुत्री नेहा नेशा (9) व मुस्तकीम अंसारी की पुत्री शाहजहां बेगम (12) शामिल हैं। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। तब चारों के परिजनों ने नवलपुर थाने में गुहार लगाई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। रविवार को डॉग स्क्वॉयड की टीम भी बुलाई गई। रविवार शाम में दिल्ली गुरुग्राम सेक्टर-14 की पुलिस ने परिजनों को चारों बच्चियों को बरामदगी की सूचना दी। इससे परिजनों को राहत मिली है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि परिजन...