देवरिया, मई 7 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नवलपुर से लार जाने वाली सड़क का हाल बदहाल है। 20 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई थी। तीन साल में ही यह सड़क जगह जगह टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो गया था। अब दूसरी बार फिर 19 करोड़ में इस सड़क को बनाया जाना है। बनाने के लिए सड़क खोद दी गई है। एक माह से सड़क खोद कर छोड़ दी गई है। हल्की बरसात में भी सड़क में पानी लग रहा है। वाहन दुर्घटना की आशंका बनी है। सड़क पर कीचड़ के चलते लोगों के कपड़े खराब हो रहे। कार्यदाई संस्था सड़क बनवाने का काम नहीं शुरू कर रही है। जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने हुए हैं। आम जनता परेशान हैं। क्षेत्र की जनता शासन व प्रशासन से नवलपुर लार मार्ग को अतिशीघ्र बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...