बगहा, जून 16 -- योगापट्टी,एक संवाददाता। नवलपुर में पेड़ से लटके युवक का शव मिलने के मामले में एक नया रूप ले लिया है। भाई ने चार लोगों पर हत्या कर लीची के पेड़ से शव लटका देने की एफआईआर नवलपुर थाने की कराई है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि नवलपुर गांव निवासी दीपक पाठक ने पुलिस को आवेदन दिया है। आवेदन में उसने बताया है कि उसका भाई रौशन पाठक शुक्रवार की सुबह घर खाना खाकर नवलपुर बाजार में किसी कार्य के लिए जा रहा था। उसी दौरान गांव के ही यशवंत यादव, दूधनाथ यादव, गम्हा यादव व सुमंत चौधरी पैसे के लेन-देन को लेकर उसके साथमारपीट करने लगे। इन सभी लोगों ने बेरहमी से उसकी पीटाई कर दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। उसके बाद सभी हत्यारों ने उसे गमछा से बांधकर लीची के पेड़ से लटका दिया। जिससे लोगों को यह लगे की वह खुद्खुशी की है। थानाध्यक्ष क...