बगहा, नवम्बर 20 -- योगापट्टी एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के नवलपुर पंचायत में महारानी जानकी कुँवर खेल मैदान आज कि तिथि में नवलपुर मेन बाजार दुकानदारों के लिए कचरे का ढेर बन कर रह गया है।बताते चलें कि यह मैदान की चारदीवारी आधा अधूरा हुआ है,और एक तरफ से खुला हुआ हैं।इसलिए नवलपुर बाजार की दुकानदार तमाम प्रकार के कचरा,पोलीथीन आदि समेत गंदगी इसी में फेंकते हैं।वहीं इसमें पानी भी गिराते हैं,जिससे दुर्गंध आती है।यह मैदान अब न खेलने लायक रह गया है और न लोगों के टहलने लायक।यहां कूड़ा कचरा का अंबार लगा है।साथ ही यह मैदान उबड़-खाबड़ हो गया है।जहां न बच्चे खेल सकते हैं।न लोग टहल सकते हैं।जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे बने हैं।जिससे मैदान का स्वरूप बदल गया है।मैदान में जगह-जगह कचरा फैला है।जिससे बदबू आने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पर...