महाराजगंज, नवम्बर 4 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल में हुई बारिश के कारण नवलपरासी जिले के दाउनन्ने में यातायात अवरुद्ध हो गया है। पुलिस ने सड़क पर कीचड़ व फिसलन के कारण पूर्व-पश्चिम राजमार्ग के अंतर्गत नारायणगढ़-बुटवल सड़क खंड के निचले हिस्से में वाहन नहीं चलाने के निर्देश दिए हैं। वाहनों के खराब होने के कारण सड़क वन-वे हो गई है। शहर के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। बर्दघाट-दुमकीबास जाने वाहनों को रोक दिया गया है। डीएसपी मधु नेपाल ने बताया कि कीचड़ में वाहनों के खराब होने के कारण सड़क वन-वे हो गई है, जिससे लगभग 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। उन्होंने कहा कि नवलपरासी जिले के दाउनन्ने पहाड़ की चढ़ाई में आधा दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिन्हें तुरंत हटाना मुश्किल है। पिछल...