रांची, सितम्बर 21 -- रांची, ‌वरीय संवाददाता। नवरात्रि के अवसर पर एकबार फिर हिन्दुस्तान की ओर से उल्लास और उमंग से भरी एक विशेष शाम 'हिन्दुस्तान डांडिया नाइट का आयोजन होने जा रहा है। यह भव्य डांडिया उत्सव 27 सितंबर को मोरहाबादी स्थित शहीद संकल्प चिल्ड्रेन पार्क में शाम 6 बजे से शुरू होगा। नवरास के इस उत्सव में संगीत, नृत्य और पारंपरिक रंगों का संगम होगा। यह उत्सव गरबा और डांडिया की थाप पर झूमने के लिए युवाओं से लेकर परिवारों तक के लिए यह खास अवसर होगा। इसके लिए सिंगल महिला के लिए 199 रुपए, सिंगल पुरुष के लिए 249 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। इसके अलावा कपल एंट्री 399 रुपए और चार सदस्यों वाले परिवार के लिए 699 रुपए एंट्री फीस रखी गई है। इस कार्यक्रम में लाइव डीजे होगा। डांडिया बीट्स पर लोगों को रांची के स्टार सिंगर रोहन देव पाठक झुमाएंगे। इ...