भदोही, सितम्बर 20 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के दुर्गा मंदिर गली में पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जा रहा है। गली में पानी बहने से दर्शन-पूजन करने वालों के साथ राहगीरो को परेशानी हो रही है। नवरात्रि मे मंदिर मे दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। इसको देखते हुए स्थानीय सभासद प्रतिनिधि अनीश लीडर ने अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को पत्र देकर समस्या से अवगत कराते हुए शारदीय नवरात्र के पूर्व क्षतिग्रस्त पाइप बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...