बागपत, सितम्बर 16 -- जीएसटी दरों में 10 प्रतिशत कमी से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम आ गया है। नवरात्र से पहले ही जिलेभर में छह हजार से अधिक वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसमें पांच सौ से अधिक कारें और 45 सौ से अधिक बाइक व स्कूटी शामिल हैं। ऑटोमोबाइल डीलर्स के मुताबिक कंपनियां कारों की खरीद पर 60 हजार से एक लाख और बाइक व स्कूटी पर सात हजार तक छूट दे रही हैं। कारोबारियों के मुताबिक पितृपक्ष में भी ग्राहक पांच से दस हजार रुपये टोकन मनी देकर बुकिंग करा रहे हैं और शोरूम नई व्यवस्था में सेस खत्म होने में कार कंपनियों ने ग्राहकों को यह सौगात दी है। ऑटोमोबाइल सोरूम संचालक तरूण गुप्ता ने बताया कि हालांकि कुछ लोग रुके हैं, क्योंकि इस बार 22 सितंबर को जीएसटी स्लैब लागू हो रहा है। उन्होंने बताया कि पर्व पर गाड़ियों की बिक्री इस बार पिछले साल का रिक...