हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 17 -- रेलवे ने नवरात्रि पर्व से पहले आम यात्रियों को नई गाड़ी का तोहफा दिया है। सहरसा से छेहरटा (अमृतसर) के लिए संचालित पहली अमृत भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी किया है। ट्रेन मंडल में सीतापुर, चन्दौसी, मुरादाबाद के रास्ते अमृतसर जाएगी। मुरादाबाद से होकर चलने वाली अमृत भारत पहली एक्सप्रेस ट्रेन (14628-27) होगी। 20 सितंबर से छेहरटा (अमृतसर) और 22 से सहरसा को रवाना होगी। बिहार से पंजाब को जोड़ने वाली अमृत भारत पहली ट्रेन होगी। रेलवे ने आम यात्री की सुविधा का ख्याल रखा है। 22 कोच की इस ट्रेन में चौदह कोच जनरल व अन्य छह कोच स्लीपर श्रेणी के होंगे। ट्रेन सहरसा से छेहरटा तक की दूरी 35.44 घंटे में पूरी करेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि छेहरटा से सहरसा जंक्शन के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस अब नियमित चलेगी। छेहरटा ...