भागलपुर, सितम्बर 24 -- नवगछिया। निज संवाददाता। खरीक प्रखंड के ध्रुबगंज नई दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कथा के तीसरे दिन आचार्य मांगन बाबा ने श्रीरामचरितमानस के अरण्यकाण्ड के प्रसंगों को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम केवल एक पुरुषोत्तम नहीं, बल्कि धर्म, मर्यादा और आदर्श जीवन के शाश्वत प्रतीक हैं। राम का वनगमन, त्याग और धर्मनिष्ठा का अनुपम उदाहरण है। सीता जी का समर्पण भक्ति की चरम अभिव्यक्ति है और लक्ष्मण जी की सेवा भावना त्याग और कर्तव्यपरायणता का अद्वितीय आदर्श है। उन्होंने ने श्रद्धालुओं को यह भी संदेश दिया कि नवरात्र केवल अनुष्ठान का पर्व नहीं है, बल्कि आत्मशुद्धि और शक्ति-जागरण का अवसर है। मां दुर्गा की साधना हमें अभय, विवेक और शक्ति प्रदान करती है,...