गोपालगंज, सितम्बर 28 -- - जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहेंगे दो सौ से भी अधिक दंडाधिकारी और पुलिस अफसर - जिला मुख्यालय के गोपालगंज शहर में पूजा पंडालों व चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे तटस्थ दंडाधिकारी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गापूजा सह दशहरा मेला पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और पुख्ता तैयारी की गयी है। जिले के पूजा-पंडालों और भीड़-भाड़ वाले मंदिरों पर दंडाधिकारियों व काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। मेला में हुडदंग करने वालों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी और सौहार्द बिगाड़नेवालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुर्गापूजा के अवसर पर 250 से अधिक दंडाधिकारी और पुलिस अफसर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था की कमान संभालेंगे। जिले के थावे दुर्गा मंदिर सहित अन्य प्रमुख देवी मंदिरों, मुख्य पूजा पंडालों, म...