अमरोहा, अक्टूबर 2 -- शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर क्षेत्र के गांव नगलिया मुंशी में राष्ट्र सेवी संगठन कार्यकर्ताओं ने रूपचंद चौहान के आवास पर देवी पूजा के बाद राष्ट्र मंगल कामना के साथ यज्ञ का आयोजन किया। संगठन संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि नवरात्र प्रारंभ होने से पहले जीवनोपयोगी वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में कमी कर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को खुशहाली का तोहफा दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से बौखलाए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर डबल टैक्स लगाने से देश के प्रति उनकी दुर्भावना उजागर हुईं हैं। ऐसे में प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है कि जीवन में स्वदेश निर्मित वस्तुओं के प्रयोग का संकल्प लें। जिससे भारत में निर्मित वस्तुओं को अमेरिका जैसे दुर्भावना युक्त देशों में नहीं भेजना पड़े। साथ ही विदेश नि...