चम्पावत, सितम्बर 9 -- टनकपुर प्रशासन और मंदिर समिति ने शारदीय नवरात्र में मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसको लेकर एसडीएम ने पूर्णागिरि क्षेत्र का दौरा किया। मंगलवार को एसडीएम आकाश जोशी ने पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने 22 सितंबर से पूर्व सड़क व पैदल मार्ग की मरम्मत, सफाई, बिजली, पेयजल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। बीते दिनों आपदा से मां पूर्णागिरि क्षेत्र में सड़क, पैदल मार्ग, लाइट, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। एसडीएम ने लोनिवि को सड़क मरम्मत और पैदल मार्ग से मलबा हटाने, जल संस्थान को पेयजल लाइन की मरम्मत करने, बिजली विभाग को बिजली की लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवरात्रि से प...