भागलपुर, सितम्बर 23 -- शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने के प्रथम दिन सोमवार को काफी संख्या में कांवरिया अजगैवीनाथ धाम पहुंचकर गंगाजल लेकर देवघर के लिए प्रस्थान किए। रविवार की शाम से ही स्टेशन से लेकर गंगा घाट तक कांवरियों की भीड़ लगी रही। मधुबनी के कांवरिया शुभम बम ने बताया कि मेले में खुले दुकान मनमाना कीमत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। कांवरियों की भीड़ के बावजूद प्रशासन द्वारा पुलिस व्यवस्था छोड़ कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...