लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहररदगा जिले का वातावरण कलश स्थापना के साथ ही भक्तिमय हो उठा है। नगर क्षेत्र समेत जिलेभर में सोमवार को श्रद्धा भाव के साथ कलश यात्रा निकालते हुए मंदिरों, पंडालों और निजी घरों में कलश स्थापित कर नवरात्र की पूजा प्रारंभ कर दी गई है। वहीं नगर क्षेत्र में माता के भजन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति और श्री नवाह्न परायण पाठ द्वारा देवी मंदिर के समीप से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। नगर क्षेत्र के थाना टोली पूजा पंडाल ,पतराटोली पूजा पंडाल, सिद्धिदात्री मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापित कर विधिवत शारदीय नवरात्र की पूजा प्रारंभ कर दी गई है। कलश स्थापित कर पुरोहितों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जा रहे हैं। जय मां दुर्गा पूजा समिति था...