कुशीनगर, सितम्बर 22 -- पडरौना, निज संवाददाता। नवागत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने त्योहारों को लेकर जनपद के समस्त थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी एवं बीट प्रभारियों को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लोगों के साथ मीटिंग करने का आदेश दिया है। एसपी के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी एवं बीट प्रभारियों ने अपने-अपने बीट व गांवों, कस्बों व चौराहों पर आगामी नवरात्रि त्योहार को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए भ्रमणशील रहकर चौपाल लगाकर मीटिंग किया गया। मीटिंग में आयोजकों को शासन-प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया तथा आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में श...