इटावा औरैया, सितम्बर 26 -- इटावा, संवाददाता। नवरात्र के चलते सुबह से ही मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं । शहर की दक्षिण दिशा में स्थित काली वाहन मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं। सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालु मंदिर पहुंच जाते हैं और आरती में शामिल होने के साथ ही पूजा अर्चना का सिलसिला चल पड़ता है जो पूरे दिन चलता है । श्रद्धालुओं में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है । सुबह से ही शहर की सड़कों पर पैदल ही श्रद्धालु मंदिरों की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं ।सबसे ज्यादा श्रद्धालु काली वाहन मंदिर में पहुंच रहे हैं जहां लंबी लाइन लगती है। इसी तरह कालीबाड़ी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मैया के दर्शन और भजन पूजन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...