लखनऊ, सितम्बर 18 -- रेलवे प्रशासन ने नवरात्र मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कई गाड़ियों का अलग-अलग तारीखों में 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर किया है। 21 सितम्बर से पांच अक्तूबर तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर 03:15 बजे पहुंचकर 03:20 बजे छूटेगी। 23 सितम्बर से 04 अक्तूबर तक 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03:15 बजे पहुंचकर 03:20 बजे छूटेगी। ऐसे ही 27 सितम्बर से 04 अक्तूबर तक 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 24 सितम्बर से 03 अक्तूबर तक 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 25 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22 से 29 सितम्बर तक 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस का ठहराव भी मैहर में होगा। इसी तरह से 21 सितम्बर से 05 अक्तूबर तक 19045 सूरत-छपरा, 22 से 29 सि...