बागपत, अक्टूबर 2 -- करीब डेढ़ माह से चल रही सुस्ती के बाद नवरात्र में बाजार गुलजार हो गए। सभी सेक्टरों में जमकर खरीदारी हुई। जिले की बात करें तो नवरात्र पर लगभग 80 करोड़ का कारोबार अभी तक हो चुका हैं। सबसे ज्यादा उछाल ऑटो सेक्टर व रियल एस्टेट सेक्टर में देखा गया है जिससे कारोबारी काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। श्राद की खामौशी के बाद बाजार ग्राहकों से गुलजार हो चुके है। नवरात्रों में जिलेभर के बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहे। वहीं अब करवा चौथ और दीपावली सीजन की खरीदारी को लेकर जनपद के बाजार गुलजार हो चुके हैं। ऑटो मोबाइल, ऑटो, रियल एस्टेट, सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत बर्तन कारोबारियों की माने तो धनतेरस, दीपावली पर ही करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हो जाता है। वहीं नवरात्र में नौ दिनों के भीतर ही जिस तरह से बाजार ने उड़ान भरी है...