मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। नगर निगम शहरवासियों को लगातार कोई न कोई तोहफा दे रहा है। शारदीय नवरात्र में निगम द्वारा कन्वेंशन सेंटर (मैरिज हॉल) की महानगरवासियों को सौगात दी है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर हाईटेक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शुरू भी कर दिया गया है। लाकड़ी फाजलपुर में 2716.577 स्क्वेयर मीटर में बनने वाले हाईटेक कन्वेंशन सेंटर में पांच सौ से अधिक लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी। चार करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाला कन्वेंशन सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें चौबीस घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए 25 केवी का सौर ऊर्जा पावर जनरेटर सिस्टम लगाया जाएगा। वाहन पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान रहेगा। एयर कंडीशनिंग हाल, आधुनिक मंच, प्रदर्शनी हॉल, सेमिनार हॉल, बैठक कक्ष, वीआईपी लाउंज भी कन्वेंशन...