लखनऊ, सितम्बर 23 -- श्रद्धा और आस्था से व्रत रखने वालों के साथ कुछ कारोबारी छल कर रहे हैं। एफएसडीए ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी की तो कई कारोबारी घटिया, मिलावटी या खराब हो चुकी फलहार सामग्री बेचते पाए गए। एफएसडीए की टीमों ने विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों से 38 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। शाम तक एफएसडीए ने 17 स्थानों से 466 किलोग्राम खाद्य सामग्री जब्त की। इसकी कीमत करीब 1.73 लाख रुपये है। साथ ही 38 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तीन स्थानों से जब्त किए गए घी में वनस्पति की मिलावट का शक है। इसी तरह मिलावट के संदेह पर ही खोया और दूध जब्त किया गया। मूंगफली, खजूर और साबुदाना खराब हो चुके थे। बड़ी कार्रवाई में अमौसी स्थित रोजाना रूरल कामर्स प्राईवेट लिमिटेड के यहां से ...