कोडरमा, सितम्बर 12 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। आगामी नवरात्र (22 सितंबर से) में माता वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना रहे श्रद्धालुओं को रेलवे प्रशासन की ओर से बड़ा झटका लगा है। धनबाद से चलने वाली धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है, जबकि सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस की यात्रा को केवल लुधियाना तक सीमित कर दिया गया है। इस कारण दो महीने पहले एडवांस बुकिंग कराने वाले हजारों श्रद्धालु परेशान हो गए हैं। हर साल नवरात्र के दौरान धनबाद और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए यात्रा करते हैं, लेकिन इस बार अचानक ट्रेन रद्द होने और यात्रा सीमित होने से उनकी तैयारियों पर पानी फिर गया है। मंदिर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण फिलहाल वैष्णो देवी मंदिर को अगले आदेश तक बंद रखा गया है। संभावना है कि इस सप्ताह किसी...