गोरखपुर, जुलाई 17 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण 172 करोड़ 86 लाख 47 हजार 667 रुपये लागत की गोरखनाथ क्षेत्र में अपनी पहली बहुमंजिली आवासीय योजना नवरात्र में लांच करेगा। 286 फ्लैट वाली परियोजना में 860 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले 02 बीएचके के फ्लैट की कीमत करीब 57 लाख, 1380 वर्ग फीट क्षेत्रफल के 03 बीएचके फ्लैट की कीमत करीब 94 लाख और 1560 वर्गफीट क्षेत्रफल वाले सर्वेंट क्वार्टर के साथ 03 बीएचके फ्लैट की कीमत करीब 1.06 करोड़ रुपये अनुमानित है। एक अगस्त से इसका निर्माण कार्य शुरू होगा और 31 जनवरी 2028 तक परियोजना पूरी होगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने चयनित फर्म जीत एसोसिएट्स और के के समूह संयुक्त वेंचर को बुधवार को वर्क आर्डर जारी कर दिया। परियोजना के तहत लच्छीपुर के ललितापुरम कालोनी के पास खाली पड़ी लगभग पांच एकड़ भूमि में...